कोरबा घोटाला छत्तीसगढ़ बारदाना किसी मील का और चावल जमा करने पहुंचा कोई और मील मालिक, पी डी एस का चावल रिसायकलिंग करने का संदेह Markanday Mishra August 7, 2020 कोरबा 7 अगस्त। नागरिक आपूर्ति निगम के कटघो रा-छूरी भण्डार गृह में बारदाना घोटाला की जांच के दौरान एक लाट संदिग्ध चावल को सुरक्षा में रखागया है। इसे न तो रिजेक्ट किया गया और ना ही एक्सेप्ट किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चाम्पा जिले के एक राईस मील संचालक ने नान के छूरी गोदाम में एक लाट चावल जमा करने के लिए भेजा है। गोदाम में चावल उतरने के बाद लाट में अलग-अलग राईस मील का स्टेंसिल लगा बोरा पाया गया। जबकि सभी बारदाना में एक खास राईस मील का स्टीकर लगा हुआ है। इस भिन्नता की बजह से चावल संदिग्ध हो गया।इस संबंध में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक रमेश तिवारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अलग-अलग राईस मील के बारदाने में एक लाट चावल आने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुरूवार को मौके पर इस बात की जानकारी मिलने के बाद चावल को सुरक्षित रख दिया गया है। फिलहाल न तो इसे रिजेक्टकिया गया है और ना ही एक्सेप्ट किया गया है।जिला प्रबंधक से जब पूछा गया कि अलग-अलग राईस मील के स्टेंसिल लगे बारदाने में चावल मिलना कहीं पी डी एस के चावल की रिसायकलिंग का मामला तोनहीं है, तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। सूत्रों के अनुसार उक्त चावल पीडीएस का ही है। कोरबा के चाम्पा मार्ग की एक मील से राईस मिल संचालक ने रिसायकल कर अपनी ट्रक से इसे गोदाम में जमा करने भेजा है। हालांकि चावल को जांजगीर चाम्पा के राईस मिलर के नाम से जमा किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार सूक्ष्म जांच करने पर जिले में हो रहे बड़े पी डी एस घोटाले का भी खुलासा हो सकता है। बहरहाल बारदाना घोटाला के साथ-साथ नये-नये खुलासे हो रहे हैं, जो नागरिक आपूर्ति निगम की कार्य प्रणाली को संदिग्ध बनाते हैं। देखना होगा कि इस नये मामले में लिपा-पोती की जाती हैया निष्पक्ष जांच के लिए प्रकरण को पुलिस विभाग को सौंपा जाता है। Spread the word Continue Reading Previous डीजल और वाहन छोड़ भागा चोर गिरोह, बांगो पुलिस ने लिया कब्जे मेंNext बांगो बांध से छोड़ा जा रहा 14 क्यूसेक पानी, निचले इलाके में एलर्ट जारी-प्रशासन सतर्क Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024