शरण देने का आरोप लगाकर युवक से की मारपीट, 09 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
कोरबा 3 जून। आमाडांड़ गांव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक युवक के साथ 9 लोगों ने जमकर मारपीट की। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलने और उनके द्वारा हस्तक्षेप करने पर आरोपी भाग खड़े हुए। राजगामार पुलिस में प्रार्थी की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश करने की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 10 बजे यह घटना जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर आमाडांड़ गांव में यह घटना हुई। यहां पर रहने वाले 29 वर्षीय युवक इतवार सिंह मंझवार के साथ बुंदेली गांव के रहने वाले मथुरा कश्यप, विकास, विजय, राकेश, विनोद, लक्ष्मी, जीतराम, कौशल,प्रमोद और साथियों ने मिलकर मारपीट की। बताया गया कि यह लोग मारपीट के इरादे से ही यहां पर पहुंचे थे। इन लोगों ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति को छुपाकर इतवार सिंह ने अपने यहां रखा हुआ है। उसे बाहर निकालने के लिए जोर डाला जा रहा था। प्रार्थी ने ऐसी किसी सूचना से साफ इनकार किया। इसके बाद मामला बढ़ गया। आवेश में आकर बुंदेली के लोगों ने ग्रामीण के साथ घर में घुसकर मारपीट की। घटना में प्रार्थी को काफी चोटें आई। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए प्रार्थी को बचाया। मामला तूल पकडऩे के साथ आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। राजगामार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 458, 294, 323, 506, 147, 148, 149, 34 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है । पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।