July 4, 2024

बॉक्सिंग स्पर्धा में कोरबा प्रथम, रायपुर द्वितीय और दुर्ग के खिलाड़ी रहे तीसरे स्थान पर

कोरबा 7 जून। टीपीनगर स्थित राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में आयोजित तीनदिवसीय किक बाक्सिंग की 9वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण रविवार को हुआ। अलग-अलग वेट केटगरी में अलग-अलग जिलों से आए किक बॉक्सरों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया। जिसमें कोरबा जिला के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्राफी पर अपना कब्जा जमाने में सफल रहे।   

दूसरे स्थान पर रायपुर व तीसरे स्थान के लिए दुर्ग जिला को ट्राफी प्रदान की गई। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने प्रतियोगिता में 300 बालक-बालिकाओं के साथ ऑफिशियल ने किक बाक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट व म्यूजिकल और क्रिएटिव फॉम्र्स के अंतर्गत विभिन्न आयु व वजन वर्गों में हिस्सा किया। 50 किलो भार वर्ग की बालिका चैंपियनशिप में कोरबा की जीनत अली ने रायपुर की किक बाक्सर छाया को पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल की। जीतन रज्जाक अली की पुत्री व न्यू एरा पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। तीसरे स्थान पर दुर्ग की खिलाड़ी रही।

Spread the word