December 23, 2024

नाबालिक लड़की को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 8 जून। आरोपी नरेन्द्र उर्फ  मोदी टेकाम पिता स्व संदीप सिंह टेकाम जाति गोड उम्र 21 वर्ष सा. सुतर्रा थाना कटघोरा ने 06 जून 022 को ग्राम आछीदादर के एक नाबालिक लड़की को शादी करूगा कहकर भगाकर ले गया था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा में अपराध क्रमांक 209/2022 इ धारा 363/366 क 376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराज पटेल के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध पर त्वरित एवं सक्त कार्यवाही करने निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में आरोपी को महज 06 घण्टे के अन्दर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word