December 23, 2024

मिर्च पाउडर झोंकने के बाद चाकूबाजी

कोरबा 8 जून। देवपहरी लेमरू मार्ग पर कॉफी प्वाइंट के पास हुई चाकूबाजी की घटना में शुक्लाखार बांकीमोगरा का एक युवक घायल हो गया। इस दौरान आरोपी ने मिर्च पाउडर झोंकने का भी नाकाम प्रयास किया। पीडि़त को जिला अस्पताल में उपचार दिया गया है। उसके द्वारा बालको नगर पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया गया है।   

जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की यह घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर हुई। कोरबा जिले के शुक्लखार का युवक चंद्रभान देवपहरी से लौट रहा था, तभी कॉफ़ी पॉइन्ट के आगे बाइक सवार ने उसे ओवरटेक किया और फिर सामने आकर बहस की । बाद में उसने चंद्रभान के चेहरे पर मिर्च पाउडर झोंकने की कोशिश की लेकिन यह नाकाम साबित हुई। इसके बाद चाकूबाजी को अंजाम दिया और भाग निकला। पीडि़त के द्वारा इस बारे में बालको नगर पुलिस को अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे उपचार दिया गया। पुलिस ने हमलावर की खोज शुरू कर दी है।

Spread the word