December 23, 2024

ट्रेन में युवती से कियाअभद्रता, पीएसओ गिरफ्तार

कोरबा 8 जून। आरपीएफ की टीम ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में सफर कर रही 27 वर्षीय युवती से अभद्रता की। आरोपी का नाम उमाकांत पांडेय बताया जा रहा है। उसने मुख्यमंत्री के पीएसओ के तौर पर अपना परिचय दिया और कोरबा निवासी होना बताया। खबर के अनुसार 7 जून को अंबिकापुर की युवती ट्रेन में सवार हुई थी। रात्रि 12 बजे के बाद पीएसओ ने युवती को छूने का प्रयास किया। इसके बाद जब उसकी हरकतें नहीं थमीं तो इसकी शिकायत रेलवे को की गई। कुछ देर के बाद आरपीएफ की टीम ने यहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। इस दौरान संबंधित के द्वारा आरपीएफ को प्रभाव में लेने की कोशिश की गई लेकिन यह दांव खाली गया। आईपीसी की धारा 354 के अंतर्गत उमाकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Spread the word