July 7, 2024

Breaking : केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त..पायलट की मौत..राहत व बचाव कार्य जारी

➡️ एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी

➡️ इस पर 185 यात्री थे, 6 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे

केरल के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। इस फ्लाइट में 191 यात्री सवार थे। पायलट की मौत की खबर सामने आ रही है।

एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी। इस पर 185 यात्री थे। 6 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे। हादसा शाम हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं। क्योंकि इनमें विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान दो टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है।

अभी कुछ लोगों को अस्पताल ले जाए जाने की खबरें आई हैं। माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला होगा।

30 फीट गहरी खाई में जा गिरा प्लेन

माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7.38 बजे यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी और इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं। डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला होगा।

Spread the word