December 23, 2024

डीजे बजाने से युवक ने मना किया तो की मारपीट, अपराध दर्ज

कोरबा 10 जून। शादी में डीजे को जबरन बजाने से मना करने पर मारपीट हो गई है। युवक ने मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आमाखेरवा झीरिया मोहल्ला वार्ड क्र.15 में रहने वाले आकाश देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कैटरिंग का काम करता है। 8 जून को बदन सिंह मोहल्ला निवासी घुरऊ साहू के लड़का की शादी में कैटरिंग का काम करने सांस्कृतिक भवन में अपने भाई कृष्णा, डोला केंवट व अन्य साथियों के साथ गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे पार्टी खत्म होने के बाद बर्तन धोने के लिए निकाल रहे थे। उसी समय पप्पू उर्फ डाकू अपने अन्य साथियों के साथ डीजे साउंड को जबरन बजा रहे थे। युवक ने बताया कि उसके भाई कृष्णा ने डीजे बजाने से मना किया तो पप्पू और उसके साथी उसके साथ मारपीट करने लगे। जब वह भाई को छुड़ाने गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहने कड़ा से उसके सिर में मारा, जिससे सिर से खून बहने लगा। वहां उपस्थित प्रदीप गुप्ता भी बीच-बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उसके भी दाढ़ी और आंख में चोट आई है।

Spread the word