December 23, 2024

दो बाइक में भिड़ंत, ग्रामीण की मौत

कोरबा 12 जून। कारखाना मोहल्ला के पास बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 58 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारित बाइक के चालक के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है। कटघोरा थाना के आछीदादर गांव निवासी 58 वर्षीय संतु सिंह गोड़ बाइक पर रज्जू श्याम के साथ पीछे बैठकर गांव लौट रहा थे। वे कारखाना मोहल्ला मेन रोड पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक संत कुमार गोड़ ने तेजरफ्तार के साथ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इससे संतु सिंह और रज्जू बाइक समेत सड़क पर गिर गए। सिर समेत शरीर में कई जगह गंभीर चोट लगने से संतु व रज्जू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान संतु की मौत हो गई। मामले में कटघोरा थाना में आरोपी बाइक चालक संत के खिलाफ  गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।

Spread the word