December 24, 2024

सट्टा-पट्टी काटते 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 12 जून। झगराखंड पुलिस ने जुआं खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। झगराखंड थानांतर्गत झगराखंड, लेदरी व खोंगापानी में सटोरियों ने सट्टा पर्ची काटकर और व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।   

सूचना पर झगराखंड थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी ने 3 अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर एक साथ झगराखंड व खोंगापानी क्षेत्र में सटोरियों ठिकानों पर पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। आरोपी जमाल खान पिता अब्दुल वाहिद 34 वर्ष, रहमान खान पिता सफी मोहम्मद 62 वर्ष, भरत लाल पिता रंगलाल 63 वर्ष, अरूण पिता सुदर्शन पनिका 30 वर्ष सभी निवासी झगराखंड, बसंत पिता जगजीवन केंवट 40 वर्ष निवासी नई लेदरी, बृजमोहन पिता विष्णु प्रसाद 26 वर्ष निवासी पक्काधौड़ा खोंगापानी व कैलाश पिता भैयालाल 41 वर्ष कोल दफाई खोंगापानी कुल 7 लोगों को सट्टा-पट्टी काटते हुए अलग-अलग स्थानों पर पकड़ा गया। सटोरियों सट्टा-पट्टी और 14 हजार 270 कैश जब्त किया गया। सटोरियों के खिलाफ  जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

Spread the word