December 22, 2024

फरियादी को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोरबा 13 जून। पाली थानांतर्गत एवं ब्लाक मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत मादन में निवास करने वाले एक आदिवासी परिवार के घर 26 अप्रैल 2022 की देर रात्रि गांव के ही निवासी सुनील यादव व जतिन नामक युवक बलात घुस गए और हुड़दंग करने लगे। इस बीच घर के मुखिया ने जब उनको ऐसा करने से मना किया तब वे आवेश में आकर मुखिया, उसकी पत्नी व 22 वर्षीय बड़े पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। घटना के वक्त जब घर में सो रही 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री बीच- बचाव के लिए उठी तो उसके साथ उक्त युवकों द्वारा छेड़छाड़ को अंजाम दिया गया तथा अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट कर मौके से चले गए। दूसरे दिन जब पीडित परिवार का मुखिया और उसका पुत्र घर मे घुसकर मारपीट व नाबालिग पुत्री से छेडख़ानी की शिकायत लेकर पाली थाना पहुँचे तो यहां की पुलिस ने उनकी एक नही सुनी और उल्टे उन्हें ही अपराध धारा 294, 323, 506, 34 में गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ देर बाद जब मुखिया की पत्नी थाने पहुँची तो उसे वहां से डांट-फटकार कर भगा दिया गया। इस दौरान पिता-पुत्र या उसके परिवार के सदस्यों को न तो विधिक सहायता की जानकारी दी गई और न ही मुचलका जमानत पर छोड़ा गया। इस अभाव में जमानती धारा में भी गरीब पिता- पुत्र को जेल जाना पड़ा। अपने परिवार के साथ मारपीट, नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ जैसी घटित घटनाक्रम की पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं करने और पति- पुत्र के जेल चले जाने के सदमे से उधर एक पत्नी और मां के आंखों की रोशनी चली गई। रोजी- मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले इस परिवार पर पाली थानेदार अनिल पटेल की जानकारी में हुई शर्मनाक पूर्ण कार्रवाई से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चे भूख से बिलखने लगे तब आंखों से न देख पाने के बावजूद भी लाचार मां अपने 1 वर्ष के दुधमुहे पुत्र को सीने से लगाए, 10 व 4 वर्षीय पुत्री का हाथ थामे घर- घर जाकर भीख मांगने को मजबूर हो गई है। उसने पति- पुत्र को छुड़ाने की फरियाद प्रशासन से की है।

Spread the word