साइकिल चला पर्यावरण सुरक्षा में दें योगदान: शर्मा
कोरबा 15 जून। आधुनिकता के इस दौर में फिटनेस पहली जरूरत है, तभी तो तकरीबन हर सामाजिक कार्यक्रम में फिटनेस का मंत्र दिया जाता है लेकिन जब समाज में खास रुतबा रखने वाले लोग ऐसा संदेश दे, तो वह युवाओं के रोल माडल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही इन दिनों कर रहे हैं दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा।
अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ समाज के विकास का भागीदार बन रहे निरीक्षक विवेक शर्मा की अगुवाई में सीएसईबी के लाल मैदान में स्वस्थ दर्री अभियान की शुरुआत की गई है। इसमें क्षेत्र के सभी आयु के लोग भाग ले रहे है। थाना प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा स्वस्थ दर्री अभियान का शुभारंभ किया गया है। सीएसईबी कालोनी से साइकिल चलाइए स्वस्थ रहिए के साथ स्वस्थ दर्री अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से कहा है कि प्रतिदिन शाम छह से सात बजे तक आठ से 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर कर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान देते हुए दर्री क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त कर स्वस्थ शरीर, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ दर्री अभियान का सपना साकार करने में अपना सहभागिता निभाएं। उन्होंने स्वस्थ दर्री अभियान नाम से एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया है, इसमे लोग अपनी स्वेच्छा से जुड़ सकते है और अपने मोबाइल से साइकिलिंग टाइमर एप डाउनलोड कर प्रतिदिन अपना सेल्फी व रोड मैप शेयर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दर्री अभियान में शत प्रतिशत एक माह तक साइकिलिंग करने वाले प्रतिभागियों को साइकिल क्लब दर्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।