December 23, 2024

हजारों रुपए की सट्टा पट्टी व 9860 रुपये नगदी समेत आरोपी गिरफ्तार

➡️ अवैध सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एवम सायबर सेल कड़ी कार्यवाही

➡️ नाम आरोपी -बादल सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय पुरंजन सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा

कोरबा 14 जून। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल द्वारा शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने सर्व थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति पुरानी बस्ती कोरबा में कॉपी पेन से सट्टा पट्टी लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलवा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस एवम् सायबर सेल की टीम द्वारा मौके पर जाकर एक युवक को सट्टा खेलते पकड़ा गया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम बादल सिंह राजपूत निवासी पुरानी बस्ती बताया जिसके विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही कि गई है।

Spread the word