December 25, 2024

मारुति डीलर के यार्ड में लगी आग, 15 कारें जलीं

कोरबा 15 जून। जिला अस्पताल के सामने मारुति डीलर के यार्ड में खड़ी नई.पुरानी कारों में मंगलवार की दोपहर एकाएक आग लग गई। यहां कुछ कार एक्सचेंज के तहत लाई गई थींए वहीं कुछ गाडिय़ां सर्विसिंग के लिए आई थीं। दोपहर में अचाकर एक कार में आग लग गई और देखते ही देखते एक से दूसरे में फैल गई।

आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। घटना की सूचना तत्काल नगर निगम की दमकल और पुलिस को दी गई। थोड़ी ही देरे में औद्योगिक संस्थानों से भी पांच दमकल वाहन स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। अब तक 15 कारें पूरी तरह जल गई हैं। कारों के टायर फटने से बार बार धमाके की आवाज आ रही है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Spread the word