December 23, 2024

हाथियों ने उत्पात मचाते अमरैया बाड़ी उजाड़ी

कोरबा 15 जून। जिले के करतला रेंज में हाथियों का दल एक बार फिर पहुंच गया है। 22 की संख्या में कुदमुरा के रास्ते पहुंचे हाथियों के इस दल ने यहां आते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों ने रेंज के कल्गामार व तराईमार में स्थित अमरैया बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे आम के पौधों को तहस-नहस कर दिया। जिससे बाड़ी के मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

हाथियों के अचानक क्षेत्र में आने व अमरैया बाड़ी को उजाड़ दिए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। प्रारंभिक तौर पर हाथियों के उत्पात से 25 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदईए एतमानगर व पसान रेंज में भी बड़ी संख्या में हाथियों का दल अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहा है। इसमें से एक दल केंदई के कापा नवापारा क्षेत्र में है। जबकि 6-7 हाथी पसान के सेमरा क्षेत्र में विचरणरत हैं। खतरनाक दंतैल मातिनदाई के निकट पहुंच गया है। एतमानगर में मौजूद 12 हाथियों का दल बीती रात गुरसिया वन परिसर के चिन्वारीपारा होते हुए कोदवारी पहुंच गया। हाथियों के इस दल ने तत्काल यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन कल भारी उत्पात मचाते दो घरों को तोड़ दिया था। वन विभाग का अमला लगातार हाथियों की निगरानी में लगा हुआ है। हाथियों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। चिन्वारीपारा, कोदवारी सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।

Spread the word