December 23, 2024

*गुरुवार, आषाढ़ कृष्ण  पक्ष, द्वितीया, वि. सं. २०७९ तद्नुसार सोलह जून सन दो हजार बाईस*

*देश में आज़-कमल दुुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम में मुख्य सचिवों के दो दिवसीय पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता

• भारत 10 सदस्यीय समूह के साथ संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के विदेश मंत्रियों के साथ दो दिवसीय विशेष बैठक की मेजबानी करेगा और भविष्य में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेगा

• जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली में बांध सुरक्षा अधिनियम, 2021 पर राष्ट्रीय कार्यशाला करेगा आयोजित

• गृह मंत्रालय (सीआईएस डिवीजन) आंध्र प्रदेश सरकार और पुलिस के साथ मिलकर वीयूडीए चिल्ड्रन एरिना, विशाखापत्तनम में एक जागरूकता कार्यक्रम ‘साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा’ करेगा आयोजित

• सर्वोच्च न्यायालय विध्वंस अभियान के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद की  याचिका पर सुनवाई करेगा और यूपी सरकार को निर्देश जारी करने की मांग करेगा कि किसी भी आपराधिक कार्यवाही में किसी भी आरोपी की आवासीय या वाणिज्यिक संपत्ति के खिलाफ एक अतिरिक्त कानूनी दंडात्मक उपाय के रूप में प्रारंभिक कार्रवाई न की जाए

• भाजपा ओबीसी मोर्चा बेंगलुरु में अपने सदस्यों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगा आयोजित

• राजकोट से लेउवा पटेल नेता नरेश पटेल तीन संगठनों के न्यासियों की बैठक के बाद राजनीति में शामिल होने के अपने फैसले की करेंगे घोषणा

• ‘जिहादी चरमपंथियों’ के खिलाफ कार्रवाई के लिए बजरंग दल करेगा सभी जिलों में धरना

• कर्नाटक रेशम उत्पादन, युवा अधिकारिता एवं खेल मंत्री के.सी. नारायण गौड़ा शिवमोग्गा जिले में सोराब तालुक के लिए स्वीकृत नारायण गुरु आवासीय विद्यालय का करेंगे उद्घाटन

• सद्गुरु शमशाबाद, हैदराबाद में ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज 5.0’ करेंगे शुरू

• एलोन मस्क पहली बार ट्विटर के कर्मचारियों को करेंगे संबोधित,  अरबपति और टेस्ला के सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए 44 बिलियन अमरीकी डॉलर की पेशकश की थी

• न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान फीफा विश्व कप 2026 तीन सह-मेजबान देशों संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के साथ विश्व कप स्थलों की करेगा घोषणा

• परिवार प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word