April 12, 2025

बलिदान दिवस पर कोसाबाड़ी मण्डल ने किया रक्तदान

कोरबा 24 जून। देश की एकता व अखंडता के लिए ,कश्मीर में परमिट सिस्टम, अलग विधान ,अलग प्रधान व अलग झंडे के विरोधी, उसके लिए अपने प्राणों के अलग बलिदान देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर रक्तदान किया गया। जिसमें जिला मंत्री संदीप सहगल मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी रितेश साहू शक्ति केंद्र संयोजक बलदेव दीवान व हरे राम साहू ने रक्तदान कर सेवा कार्य किया । इसके साथ ही मंडल के उपाध्यक्ष राजेश सोनी मंत्री राजेश राठौर रमा मिरी महामंत्री सुमन सोनी भी उपस्थित रही।

Spread the word