December 23, 2024

खाकी के रंग लोक कला के संग कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 24 जून। लोक कला व कलाकारों को उचित मंच प्रदान करने की मंशा से कोरबा के दर्री ईलाके में खाकी के रंग लोक कला के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जमनीपाली जूनियर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला व सत्र न्यायाधीश रहे। जबकि विशिष्ट अतिथी के रुप में कलेक्टर व एसपी ने मौजूदगी दर्ज कराई। कोरबा में प्रदेश की लोक कला को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य व संगीत को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दर्री पुलिस द्वारा खाकी के रंग लोककला के संग कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में जिला व सत्र न्यायाधीश डी.एल.कटकवार मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथी के रुप में कलेक्टर रानू साहू व एसपी भोजराम पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले भर से आए स्थानीय कलाकारों ने लोक कला की एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी जिसका कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने इस आयोजन की जमकर प्रशंशा की। उन्होंने कहा,कि इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए ताकी कलाकारों का नाम हो और वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश विदेश तक ले जाएं। खाकी के रंग लोक कला के संग कार्यक्रम का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।

Spread the word