July 7, 2024

रेल कॉरिडोर और फोरलेन सड़क के मुआवजा वितरण में हो रही कमीशनखोरी: ननकीराम कंवर

कोरबा 28 जून। जिले के रामपुर क्षेत्र से विधायक ननकीराम कंवर ने रेल कॉरिडोर और फोरलेन सड़क के मुआवजा वितरण में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है।

विधायक कंवर ने कहा है कि जिले में रेल कॉरिडोर और फोरलेन सड़क के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहित भूमि के मुआवजा की राशि भू अर्जन अधिकारी के बैंक खाते में आ चुकी है। वर्तमान में मुआवजा का वितरण किया जा रहा है। विधायक कंवर ने इसी मुआवजा वितरण में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है।

विधायक कंवर ने कहा है कि किसानों से मुआवजा भुगतान के एवज में दस प्रतिशत राशि बतौर कमीशन ली जा रही है। उन्होंने बताया है कि जिन लोगों से कमीशन मिल रहा है उनके खाते में मुआवजा की राशि जमा कर दी जाती है। परन्तु जिन किसानों का कमीशन नहीं मिल रहा है उनका मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने राज्य शासन से मामले में संज्ञान लेकर सम्पूर्ण मुआवजा का तत्काल भुगतान करने और कमीशनखोरी की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इन्होंने बताया कि वे मामले की शिकायत केन्द्र सरकार से भी कर रहे हैं।

Spread the word