December 23, 2024

कोरबा 28 जून। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन और अति.पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवम श्री योगेश कुमार साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के पर्यवेक्षण में अवैध शराब विक्रेता एवं बनाने वालों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के निर्देश जारी किया गया है।

इसी तारतम्य में आदेश के पालन में थाना उरगा में 27 जून 2022 को प्रात: थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े के निर्देश पर प्रधान आरक्षक 635 रामकुमार उईके हमराह कर्मचारी आरक्षक 925 राम पाटले सैनिक 217 शांतनु रजवाड़े के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम खरहरी भ्रमण पेट्रोलिंग अपराध पतासाजी पर गए थे जहां आरोपी रामकुमार धनुहार पिता जुगूत राम धनुहार उम्र 24 साल ग्राम खरहरी शंकर नगर द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब हाथ भट्टी से निर्मित 15-15 लीटर के दो जरी केन में रखे 30 लीटर शराब को मकान के बाड़ी मैं छिपा कर रखा था। जिसे रेट कार्यवाही कर जप्त किया गया है आरोपी से 300 बिक्री रकम भी जप्त तक किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 34-2 अबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना उरगा में अपराध क्रमांक 371/22 धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहतआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word