December 23, 2024

छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना कोरबा में हुई नियुक्तियां

कोरबा 5 जुलाई। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा रविवार को जिले के सभी खण्ड पदाधिकारी एवं सेनानियों की बैठक रखी गयी थी जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने की। बैठक की अगुवाई जिला अध्यक्ष अतुलदास महंत द्वारा की गई। वही बैठक की सुरुवात जिला संयोजक जैनेन्द्र कुर्रे द्वारा की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी छत्तीसगढ़ के विभिन्न त्योहारों को भव्यता के साथ जिले में उत्साह पूर्वक मनाना और जिले में संगठन विस्तार को गति देने की मुख्य बिंदु रही। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के पदाधिकारी और सेनानियों को झूठे मामले में जेल भेजा जा रहा, उसके लिए प्रदेश सरकार की निंदा की गई। साथ ही अगर सरकार का यही रवैय्या रहा तो आनेवाले 2023 के चुनाव में क्रान्ति सेना द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाने की बात कही गयी और दर्जनों मोबाइल में सोसल मीडिया के माध्यम से लाइव वीडियो बना के छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी देते हुए छत्तीसगढिय़ा समाज को जागरूक और एकजुट होने अपने हक अधिकार के लिए संगठित होने की बात कही गयी। बैठक में बहुत से पुराने सेनानियों को पदभार सौपा गया तो कुछ के पदभार में परिवर्तन भी किया गया है। जिला सह संयोजक कोरबा की जिम्मेदारी सौपी गयी है। संगठन द्वारा जल्द ही कोरबा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी इलाकों में संगठन विस्तार कर संगठन को मजबूत करने की बात की गई । बैठक में जिला संगठन मंत्री गंभीर दास, जिला सचिव एलेक्स टोप्पो,विनोद सारथी, हेमंत नामदेव ऐसे सभी पदाधिकारियों की सर्व सहमति से जिले वा खड़ में पदभार दिया गया।

पदभार का विवरण इस प्रकार है:-दीपका खड़ से संयोजक भाई उमा गोपाल को जिला में सह संयोजक की जि़म्मेदारी दिया गया है। महिला क्रांति सेना दीदी मनोरमा संयोजक और सह संयोजक चमेली दीदी वा जिला उपा ज्योति महंत दीदी को दिया गया है। बांकीमोंगरा खड़ . संदीप को खड़ उपा और कमलेश यादव को सह सचिव वा राजा श्रीवास को पद मुक्त कर नरेश दास को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दिया गया है । दीपका खड़ से सेत मसीह को कोसा.का पद वा जिम्मेदारी दिया गया है। गेवरा बस्ती गुड़ी संयोजक के पद पर संजय कुमार को जिम्मेदारी दिया गया है। विश्रामपुर गेवरा बस्ती शशि कुमार को गुड़ी संयोजक की जिम्मेदारी दिया गया है कुचेना बस्ती गुड़ी संयोजक के पद पर दिनेश गोस्वामी को जिम्मेदारी दिया गया है। करतला छेत्र के लिए प्रभारी प्रताप सिंह कंवर वा हीरा लाल राठिया को दिया गया है ।

Spread the word