December 23, 2024

रजगामार माइंस में हादसा: बंकर गिरने से एक की मौत, चार फंसे

कोरबा 5 जून। साउथ इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के कोरबा क्षेत्र की रजगामार माइंस में आज दोपहर गंभीर हादसा हो गया। बंकर गिरने की घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि चार लोगों के मौके पर फंसने की खबर है। इस बारे में कई तरह के दावे किये जा रहे हैं। सीजीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के आसपास एसईसीएल की रजगामार 4-5 माइंस के बंकर में इस हादसे की खबर मिली। पहली पाली में यहां पर कोयला को बंकर से गिराने का काम चल रहा था। बंकर के नीचे वाहन और कुछ लोग मौजूद थे। कन्वेयर बेल्ट के जरिये हापर से बंकर तक कोयला आने के साथ अगली व्यवस्था में नीचे गिरता है। बताया गया कि घटना के दौरान कोयला के साथ वजनी पत्थर यहां पर पहुंचा था, जो नीचे जा गिरा। इस दौरान बंकर का एक हिस्सा धराशाही होने के साथ वाहन पर जा गिरा। एसईसीएल के पंप सेशन में काम करने वाला राधेश्याम नामक कर्मचारी चपेट में आ गया। इसके नतीजन वह बूरी तरह से जमी हो गया। इसकी सांस उखडऩे की जानकारी मिली है। जबकि चार लोगों के मौके पर फसने की सूचना प्राप्त हुई। घटना होने से अगले क्षण तक यहां पर लगातार कोयला गिरने से ऐसे हालात निर्मित हुए। इससे पूर्व बचाव के लिए आवाज दिए जाने के साथ यहां अफरा तफरी स्थिति निर्मित हो गई। कुछ देर बाद बंकर की कार्यप्रणाली पर ब्रेक लगाया गया। इस समय तक यहां एसईसीएल कर्मी और स्थानीय पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी आ जुटे थे। खबर मिलने पर एसईसीएल का स्थानीय प्रबंधन सते में आ गया। कोरबा से भी अधिकारियों की टीम रजगामार पहुंची, जिनके द्वारा हालात का जायजा लिया जा रहा है। घटना चूंकि माइंस क्षेत्र में हुई है, इसलिए डीजीएमएस को इस संबंध में अवगत कराया जाना लाजिमी हो गया है। कई श्रमिक संगठनों ने हादसे को लेकर आक्रोश और चिंता जतायी है।

Spread the word