December 23, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

कोरबा 5 जून। जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम मलदा निवासी एक ही परिवार के दो लोगों की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रिश्ते में दोनों मामा-भांजे लगते थे. दिलीप रोहिदास पिता तिजउ राम उम्र 21 वर्ष और विक्की पिता राजेश रोहिदास उम्र 14 वर्ष दोंनो व्यक्ति किसी कार्य से ग्राम पंचयात बड़ेबांका आये थे उसी समय बारिश शुरू होने कारण पेड़ के नीचे बारिश से बचने खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने कारण दोनों व्यक्तियों की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई।

Spread the word