March 31, 2025

ACCIDENT : खड़े ट्रक से जा भिड़ी एसयूवी… 4 की मौके पर मौत, 5 घायल…

महासमुंद। जिले के गुजरने वाली एनएच 53 पर ग्राम टेका के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। एक एसयूवी, जिसमें 9 लोग सवार थे वह खड़े ट्रक में जाकर धंस गई, जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों के मुताबिक एसयूवी चालक को झपकी आई और यह हादसा हो गया।

घायलों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि वे लोग पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र लौट रहे थे। पूरी रात उन्होंने सफर किया था, सुबह-सुबह जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से गुजर रहे थे, तभी एसयूवी चालक को अचानक झपकी आई और कार पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता और कार को नियंत्रित कर पाता, यह हादसा हो गया।

बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है, तो मृतकों को फिलहाल पीएम के बाद उनके गांव भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।

Spread the word