December 23, 2024

असंगठित कामगारों के लिए केंद्र सरकार कर रही काम: भाजपा

कोरबा 11 जुलाई। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान असंगठित श्रमिक मोर्चा ने शारदा मंगलम हरदीबाजार में सम्मेलन आयोजित किया। प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि कोविड कालखंड में लोगों के लिए बहुत कुछ किया गया। केंद्रीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ लोगों को दिए गए। अभी भी इस दिशा में काम जारी है। मुख्य अतिथि के रूप पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर उपस्थित हुए।

सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना की संकल्पना और कार्यों पर फोकस किया गया। हरदी बाजार के वरिष्ठ बीजेपी नेता जगदीश प्रसाद राठौर,अनिल पाटले जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाकी मोंगरा भागवत विश्वकर्मा, पूर्व जनपद सदस्य धवईपुर रामप्रसाद कोराम, जनपद प्रतिनिधि बिरदा दामोदर राठौर,गिरजा बिझवार जनपद सदस्य कटसीरा,उत्तम पटेल, मंच संचालन संतोष पटेल पिछला वर्ग मोर्चा महामंत्री हरदी बजार,राजकुमार कश्यप किसान मोर्चा महामंत्री कटघोरा, आकाश राठौर एलखन दास, सूर्या सिंह,संतोष कंवर अध्यक्ष मंडल कटघोरा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना, नर्मदा बिंझवार प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना महामंत्री कटघोरा,दिनेश कश्यप, राजेश राठौर, कन्हैया कंवर, महासिंह कंवर, शिव सिंह,राम नाथ,जयरतन सिंह,रथ लाल,अमरगांधी अध्यक्ष भिलाई बाजार, राजकूमार पटेल, भोज प्रसाद,राज ओगरे, राम कुमार यादव, राजा मिश्रा,हिमांशु ओग्रे,राकेश ओग्रे, अभिसेख ओग्रे,सूरज ओग्रे, विवेक ओग्रे,राजेश ओग्रे, संतोष कुमार यादव, रोशन कुर्रे, उमेश पाटले, रवि कुर्रे, दिलहरण कुर्रे, कृष्णा यादव, दिलबंधु कुमार, छेदी लाल यादव आदि उपस्थित थे। राहुल जांगड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Spread the word