November 7, 2024

जहरीला सर्प नाजा का किया रेस्क्यू, टला खतरा

कोरबा 11 जुलाई। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कुरुडीह में आज सुबह स्नैक रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन चलाते हुए नाजा सर्प को अपने कब्जे में लिया। उसके साथ बच्चे भी मौजूद थे। इस तरह का नजारा देखकर ग्रामीण बुरी तरह से डर गए।

जानकारी के अनुसार जहरीला सर्प नाजा अपने 10-12 बच्चों के साथ बाड़ी में अड्डेबाजी करता हुआ दिखाई दिया। इससे लोग भयभीत हो गए। उन्होंने खुद को वहां से अलग किया और आरसीआरएस टीम के प्रमुख अविनाश यादव को फोन कर अवगत कराया गया। जब तक स्नैक केचर की टीम यहां पहुंचती केवल कोबरा का बच्चा अपनी मां के साथ बैठा हुआ था और शेष तितर-बितर हो गए थे। स्नैक केचर ने इन दोनों को मौके से रेस्क्यू किया और बाद में घने जंगलों में छोड़ दिया। सामान्य भाषा में गेंहुआ के नाम से पहचाने जाने वाले इस सर्प का वैज्ञानिक नाम नाजा है जो विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन देखा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक इसमें जहर की तीव्रता दूसरों की तुलना में काफी अधिक होती है इसलिए कहा जाता है कि इसके काटने का असर प्रभावी होता है और अधिकांशत: पीडि़तों की मौत हो जाती है।

Spread the word