December 23, 2024

छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया कलेक्टर से मुलाकात

कोरबा 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव एवं जिलाध्यक्ष हरिराम पटेल के नेतृत्व में कोरबा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा से सौजन्य मुलाकात कर एसोसिएशन की ओर से अभिनंदन पत्र एवं पुष्प बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव एवं जिलाध्यक्ष हरिराम पटेल ने कलेक्टर को कोरबा जिले के शिक्षकों की स्थिति और उनकी वास्तविक समस्याओं से अवगत कराया और शिक्षा के क्षेत्र में हर अच्छे कार्य में एसोसिएशन के साथ रहने का विश्वास दिलाया।

वहीं एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ.गिरीश केशकर ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद विश्वास व्यक्त किया कि मुलाकात सार्थक रही। जिले के शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। कलेक्टर का हर सकारात्मक कार्य में सहयोग और मार्गदर्शन जरूर मिलता रहेगा। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव, कोरबा जिलाध्यक्ष हरिराम पटेल, देवेंद्र वर्मा, मोहन लाल, कौशल बंजारे, डी एस मिरी, रूप नारायण पटेल, कला मल्होत्रा, प्रकाश राजवाड़े, कपिल सवैये, भागीरथी चौहान, अशोक बंजारे, विनोद निराला, ओम प्रकाश महंत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the word