December 23, 2024

सीएमपीएफ भुगतान में गड़बड़ी को लेकर सीटू ने किया धरना प्रदर्शन


कोरबा 18 जुलाई। कोल माइंस प्रोविडेंट फंड सीएमपीएफ में गड़बड़ी को लेकर सीटू ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समस्या निराकरण नहीं होने पर सीटू के कार्यकर्ताओं ने कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और प्रबंधन को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

यहां प्रदर्शन करने पहुंचे सीटू के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से कोयला मजदूरों के सीएमपीएफ की राशि में तकनीकी खामियों के चलते भुगतान नहीं होने की गड़बड़ी सामने आ रही है। इसके अलावा सीएमपीएफ से जुड़ी अन्य समस्याएं भी है। इनको लेकर कई बार प्रबंधन के समक्ष शिकायत की गई है लेकिन इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इससे कोयला मजदूरों को परेशानी हो रही है। यह समस्या कोयला कंपनी के ठेका कर्मचारियों के साथ नियमित कर्मचारियों के साथ भी है। इसी कड़ी में प्रबंधन की अनदेखी को देखते हुए एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन के समक्ष विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया है और ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोयला मजदूरों की सीएमपीएफ संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए एसईसीएल प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद अगर समस्या दूर नहीं होती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

Spread the word