December 23, 2024

जुआ खेलते हुए 05 गिरफ्तार

▪️नगदी रकम 31300 रुपए सहित 07 मोटरसाइकिल जप्त

कोरबा 26 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, कबाड़ एवं अन्य अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उपरोक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में लगातार कार्रवाई की जा रही है । दिनांक – 24 जुलाई 2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम सरायपाली के जंगल में कुछ जुआरी ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर विशेष टीम एवं थाना पाली के स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से नगदी रकम 31300 रुपए एवं 07 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं :–

1 .मनोज श्रीवास्तव पिता के बी श्रीवास्तव निवासी ग्राम केराझारिया थाना पाली
2 . राजेंद्र कंवर पिता समार सिंह कंवर ग्राम सैला थाना पाली
3 . बुधराम पटेल पिता जनकराम निवासी ग्राम पाली थाना पाली
4 . महेंद्र कुमार नेताम पिता हर प्रसाद निवासी अटल चौक पाली
5 . राजकुमार नेताम पिता दुखीराम निवासी निवासी ग्राम पाली थाना पाली

Spread the word