November 22, 2024

पेट्रोलिंग गश्त के दौरान जुआ खेलते चार पकड़ाए

कोरबा 29 जुलाई। जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह के द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के लिए विशेष अभियान जोर-शोर से चलाए जाने का फरमान जारी होते ही जिले के सभी थाना एवं चौकियों का पुलिस अमला चौकस हो गया है। जिसके परिणाम स्वरूप गत रात्रि पेट्रोलिंग गश्त के दौरान कुसमुंडा पुलिस ने गेवरा बस्ती में छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे चार आरोपियों को रंगे हाथ दबोचकर उनके फड़ से हजारों रुपए जब्त किया।

जानकारी के अनुसार जिले में जुआ, सट्टा, कबाड़, डीजल चोरी, कोयला तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से आये दिन किये जा रहे अपराधों का अवलोकन करने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इस दिशा में गंभीर कदम उठाए जाने के लिए पिछले क्राइम मीटिंग के दौरान अपने मातहतों को हर हालत में ठोस कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया था। उन्होंने इस दौरान यह भी हिदायत दिया कि कार्रवाई में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए तथा उदासीनता एवं लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया जाता है कि एसपी के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान को जोर-शोर से चलाए जाने के फरमान का कहीं मेडिकल दुकानों का अवलोकन कर नशीले पदार्थों की बिक्री पर नजर रखी जा रही है। वहीं कोयला चोरों, डीजल चोरों पर बराबर पुलिस की नजर लगी हुई है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिलने पर कुसमुंडा थानांतर्गत गेवरा बस्ती सतनामी मोहल्ला में फड़ सजाकर गत रात्रि जुआ खेल रहे रघुवर कुमार, निकेश रात्रे, अर्जुन कुमार मिरी तथा मुकेश चंद्राकर को पुलिस ने रंगे हाथ छापा मारकर उनके फड़ से गिरफ्तार किये गए जुआडिय़ों के फड़ से ताश की 52 पत्ती, नगद 5 हजार रुपए पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उपरोक्त कार्रवाई एसपी के मार्गदर्शन, एएसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी दर्री सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में कुसमुंडा टीआई नवीन देवांगन एवं उनके हमराह प्रधान आरक्षक दिनेश डहरिया, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक राकेश यादव, दीपनारायण त्रिपाठी, सुदर्शन केशरी, संजय तिवारी, श्याम गभेल, पुष्पेंद्र पटेल शामिल रहे।

कुसमुंडा टीआई श्री देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में कोयला चोरी, डीजल चोरी एवं मादक पदार्थों पर अंकुश लगाए जाने के लिए अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में उनके द्वारा टीम बनाकर लगातार मुखबिरों से सतत संपर्क बनाकर कार्रवाई की जा रही है। आगे आने वाले दिनों में इस तरह के अपराधों पर रोकथाम लगाने में किसी भी तरह की कमी नहीं आएगी।

Spread the word