December 23, 2024
हर दिन

*शनिवार, श्रावण शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. २०७९ तद्नुसार तीस जुलाई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10 बजे विज्ञान भवन में प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित

• पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के समापन के अवसर पर ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे

• पीएम मोदी एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल भी लॉन्च करेंगे

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में ‘मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित

• केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुबह 10 बजे ए. पी. शिंदे हॉल, एनएएससी, पूसा, नई दिल्ली में कृषि अवसंरचना कोष पुरस्कार करेंगे प्रदान

• केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली की आईएनए मार्केट में स्थित दिल्ली हाट में सुबह 10:30 बजे बाजरा पाक कार्निवल का करेंगे शुभारंभ

• “पेंशनभोगियों के लिए नई पहल, आरओ बेल्लारी और उडुपी के कार्यालय भवन और भूमि पूजन, प्रशिक्षण नीति और कानूनी ढांचे के अनावरण” के शुभारंभ और उद्घाटन के अवसर पर, केंद्रीय श्रम और रोजगार एवं पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, श्रम और रोजगार और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री, रामेश्वर तेली दोपहर 12 बजे स्टीन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में सभा को करेंगे संबोधित

• 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पांचवें दिन तक रहेगी जारी

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पटना में पार्टी के सात राष्ट्रीय फ्रंटल संगठनों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का करेंगे उद्घाटन

• इरिंजालकुडा, त्रिशूर में आयोजित होने वाली अतिरिक्त कौशल अधिग्रहण कार्यक्रम (एएसएपी) प्रदर्शनी का केरल राज्य स्तरीय उद्घाटन

• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर अपने 11वें दीक्षांत समारोह की मेजबानी सुबह 11 बजे करेगा, इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. कृष्णास्वामी विजय राघवन बतौर मुख्य अतिथि समारोह में होंगे शामिल.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word