यहां जेल में हो गई कैदी की मौत, मचा हड़कम्प

अंबिकापुर 10 अगस्त। कैदी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे था जिसकी आज सुबह अचानक मौत हो गई है। मौत की वजह को लेकर रहस्य बरकरार है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि मौत से पहले वह टहल रहा था, और अचानक गश खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कैदी की उम्र महज 42 वर्ष थी। वह रघुनाथनगर के नवगई महुआरीपारा का रहने वाला था। रामसूरत को साल 2018, फरवरी में हत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जेल के अधीक्षक का कहना है कि कैदी आज सुबह बैरक से बाहर बैठा था और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।