January 4, 2025

सामुदायिक भवन परिसर की भूमि कांग्रेस को आवंटित किए जाने के खिलाफ पूर्व मंत्री ने दर्ज की आपत्ति

बिलासपुर 10 अगस्त।पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यहां कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर से भेंट की। इस भेंट में कांग्रेस भवन के लिए तिलक नगर के सामुदायिक भवन एवं परिसर की भूमि दिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं तिलक नगर के नागरिकों की ओर से आपत्ति दर्ज की।
पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर कलेक्टर से कहा कि कांग्रेस भवन के लिए तिलक नगर स्कूल समेत पूरे परिसर की जो भूमि मांगी जा रही है। वह सार्वजनिक उपयोग की भूमि है। और वहां सामुदायिक भवन में लोगों के पारिवारिक तथा सार्वजनिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहते हैं। श्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर से उक्त भूमि कांग्रेस भवन के लिए दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि कांग्रेस को भवन बनाने के लिए शहर में कहीं और भूमि आवंटित की जानी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कलेक्टर को इस बाबत ज्ञापन भी दिया। इस दौरान श्री अग्रवाल के साथ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री अशोक विधानी, श्री राजेश सिंह, विजय ताम्रकार दुर्गा सोनी तथा पूर्व प्रभारी महापौर श्री विनोद सोनी मौजूद रहे।
Spread the word