November 21, 2024

चोरी और आगजनी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 6 अगस्त। कोरबा शहर में गल्र्स कॉलेज के पास कांग्रेस नेता हरीश परसाई के कार्यालय में मई के अंतिम दिनों में चोरी कर आग लगाने वाले कथित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पास के ही बस्ती खपराभट्टा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक नशे की लत के चक्कर में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

मानिकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी लल्लन पटेल ने बताया कि आरोपियों के नाम खगेश्वर पात्रे और आलोक वैष्णव हैं। इनमें से खगेश्वर का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है, जबकि उसके साथी ने पहली बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान के पास कांग्रेस नेता हरीश परसाई का कार्यालय है, जहां मई के अंतिम सप्ताह में चोरी की घटना हुई थी। वारदात के बाद चोरों ने यहां आग भी लगा दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और घटना के वक्त भी दोनों ने नशा किया हुआ था। आरोपी बेहद शातिर हैं। घटना के बाद वे पकड़े नहीं जाएं, इसलिए उन्होंने सबूत मिटाने के लिए यहां पर आग लगा दी थी। पुलिस ने जब पूछताछ की, तो आरोपी खगेश्वर ने बताया कि उसने एक फिल्म में देखा था कि आरोपी चोरी के बाद डॉग स्क्वॉड की मदद से पकड़े गए थे, इसलिए उसने यहां चोरी करने के बाद आग लगाने की योजना बनाई, ताकि बच सकें। चोरी और आगजनी के मामले में इन दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

Spread the word