December 23, 2024

हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले दो अलग अलग प्रकरणों में 07 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से जुमला 5970 रूपये व 52 पत्ती ताश जप्त

कोरबा 7 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंहÓ द्वारा Óनिजात अभियानÓ के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने क्षेत्र में जुआ, सट्टा और डीजल, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में गांजा,अवैध शराब बिक्री करने वालों, सट्टा, जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में कल दिनांक 05 अगस्त 2022 को हरदीबाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धतुरा में 02 अलग-अलग जगहों पर जुआ खेला जारहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ व गवाह के रेड कार्यवाही की गई जिसमें एक प्रकरण में Óआरोपी गण विक्रम जांगड़े पिता ईतवार राम जांगड़े उम्र 32 वर्ष साकिन धतुरा स्कूल पारा, ननकी साव पिता पुरानिक लाल राठौर उम्र 38 वर्ष साकिन धतुरा बस्तीपारा,क्रान्ति सिंह गोड़ पिता श्री लक्ष्मण सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन धतुरा सरगुजिहापारा सभी चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबाÓ से जुमला रकम 2,510 रूपये, 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 344/2022 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

वहीं दूसरे प्रकरण में रेड कार्यवाही करने पर Óआरोपीगण मंगलू सिंह उर्फ प्रितम सिंह पिता जगदीश सिंह गोड़ उम्र 29 वर्ष,कामेश्वर प्रसाद पिता रामायण लाल जांगड़े उम्र 34 वर्ष,राजकुमार गोड़ पिता रामलाल गोड़ उम्र 36 वर्ष,अभिमन्यु सिंह पिता स्व. अर्जुन सिंह गोड़ उम्र 55 वर्ष साकिन धतुरा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबाÓ के फड़ एवं पास से जुमला रकम जुमला रकम 3460 रूपये, 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी बरामद किया गया। जिससे आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट घटित करना पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ Óअपराध क्रमांक 345/2022 धारा 13 जुआ एक्टÓ कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Spread the word