January 4, 2025

कलयुगी बेटे ने की अपने ही माँ की हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली। 10 अगस्त 2020 सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुल्लापुर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ का कुदाली से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है हत्या के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है वही इस मामले की जानकारी देते हुए SDOP तेजराम पटेल ने बताया कि ग्राम दुल्लापुर का रहने वाले ताम सिंह मरकाम ने रविवार सोमवार की दरमियानी रात अपनी ही बूढ़ी माँ को कुदाली से मारकर मौत के घाट उतार दिया,और सुबह 3 बजे लगभग गाँव के दूसरे क्षेत्र की तरफ पैदल निकल गया, सुबह सुबह कुछ लोगो ने ताम सिंह को देखा और पूछा की कहा घूम रहा है जिसपर संतोषजनक जवाब नही मिलने पर ग्रामीणों को शंका हुई वे ताम सिंह का पीछा करने लगे,पीछा करते करते वे ताम सिंह के घर पहुँचे तो सभी के होश फाख्ता हो गए,घर पर ताम सिंह की 75 वर्षीय बूढ़ी माँ मृत अवस्था मे पड़ी थी और उसके सिर पर हथियार से किये गए वार के निशान अपनी सारी कहानी बयां कर रहे थे,बिना देर किए तत्काल पुलिस को सूचना दी और ताम सिंह को बिठाए रखा।

ताम सिंह ने इसका कोई विरोध भी नही किया और ना ही भागने का प्रयास किया, सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि सेवा कर कर के थक गया था और इस बात को लेकर माँ और बेटे में आये दिन विवाद होता था इसी से छुब्ध होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया वही घटना के दौरान घर पर कोई नही था बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी और बच्चे रक्षाबंधन मनाने अपने रिश्तेदार के घर गए हुए है इस वजह से आरोपी और मृतक माँ घर मे अकेले थे फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Spread the word