September 12, 2024

Big News : एक हजार करोड़ की हेरोइन जप्त… प्लास्टिक पाइप में भर, कर रहे थे तस्करी

➡️ ईरान और अफगानिस्तान से हुई सप्लाई, तीन माफिया गिरफ्तार

मुंबई। पूरी मुंबई इस समय कोरोना के कहर से झूलस रही है, तो दूसरी तरफ ड्रग माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुंबई के नावा शेवा पोर्ट से सामने आया है, जहां कंटेनर में करीब 1000 करोड़ की हीरोईन बरामद की गई है। राजस्व खूफिया संचालनालय तथा कस्टम विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर इस 1000 करोड़ रुपए की ड्रग्स को बरामद किया है।

इस ड्रग्स की सप्लाई के लिए बेहद अनूठे तरीके का इस्तेमाल किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी तादाद में इस ड्रग्स को प्लास्टिक की पाइप्स में भरकर लाया गया है, जिसे बांस की शक्ल दी गई थी।

इस बड़े अपराधिक मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे हुई पूछताछ में इस हेरोइन को ईरान व अफगानिस्तान से मुंबई लाया जाना बताया गया है।

Spread the word