December 23, 2024

हेमलता को शिक्षा विषय पर पी एच डी, मेट्स विश्वविद्यालय ने दिया अवार्ड


बस्तर 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्कूली बच्चों की शिक्षा के संबंध में शोधार्थी सुश्री हेमलता नागेश को मेट्स विश्वविद्यालय ने पी एच डी की उपाधि दी है। सुश्री नागेश ने बस्तर जिले के शालेय वातावरण एवं अध्ययन आदतों के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं शैक्षिणिक अभिवृत्ति पर प्रभाव विषय मे अपना शोध कार्य पूरा किया। शिक्षाविद डॉ संगीता सराफ के मार्गदर्शन में उन्होंने यह शोध कार्य किया। सुश्री हेमलता वर्तमान में जगदलपुर के सूर्या शिक्षा महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे रही है ।

Spread the word