December 23, 2024

एसईसीएल कोरबा एरिया ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली तिरंगा रैली

कोरबा 14 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के परिपेक्ष्य में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में स्कूली बच्चों एवं कर्मचारियों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। बिश्वनाथ सिह, क्षेत्रीय महाप्रबधक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय, कोरबा क्षेत्र से किया गया। रैली एसईसीएल, क्षेत्रीय मुख्यालय, कोरबा क्षेत्र से आफिसर्स कालोनी, रविशंकर नगर, शिवाजी नगरए महाराणा प्रताप नगर होते हुये घंटाघर पहुंची।

घंटाघर में बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं तिरंगा पर आधारित नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात रैली महाराणा प्रताप नगर, ड्रीलीग कैम्प कालोनी होते हुये डी ए व्ही स्कूल कोरबा पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान कंपनी के श्रम संघ एटक, इंटक, बीएमएस, एचएमएस सीटू के प्रतिनिधि एवं कंपनी के अधिकारियो के द्वारा लगभग 1000 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गयाए एवं राष्द्रीय ध्वज को ससम्मान लगाकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिये आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन के पटनायक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबधक, अश्विनी शुक्ला, उपप्रबंधक;कार्मिक, किरण डहंगा, उपप्रबंधक ;सीडी, भुवनेश्वर कश्यप, सुभाष सिंहए व्ही गिरी, श्री श्वाई, सुहास भादे, अमित घोष, एवं डीएव्ही स्कूल से धर्मेद्र तिवारी, श्रीमती विजयालक्ष्मी का सराहनीय सहयोग रहा। सभी उपक्षेत्रो एवं इकाइयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही कंपनी के सभी कार्यालय, एचईएमएम वाहनो एवं खदानों में तिरंगा लगाया गया। कंपनी के सभी कर्मचारियों नें भारी उत्साह के साथ अपने अपने आवास में तिरंगा लगाया।

Spread the word