December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

कोरबा 16 अगस्त। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में राज्य अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस अवसर पर कोरबा शहर में सप्तदेव मन्दिर से पाममॉल तक जेसी क्लब द्वारा 500 मीटर लम्बी तिरंगा रैली निकालने के आयोजन में लायन्स क्लब कोरबा के 200 से भी अधिक लायन्स स्कूल के छात्र-छात्राओं, टीचर्स स्टाफ एवं लायन सदस्यों ने बडे उत्साह और उल्लास के साथ बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता दी।

इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), सचिव लायन दीपक माखीजा, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन संतोष खरे, लायन मधु पाण्डेय, लायन अशोक मोदी, एम.जे.एफ. लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन सुभाष अग्रवाल (आरपी), लायन बृजमोहन शर्मा, लायन पवन अग्रवाल, लायन भगवती प्रसाद गोयनका एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word