December 23, 2024

लोहा की 3 नग पुरानी पटरी हुई बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 20 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह द्वारा डीजल,कोयला,कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रार्थी महावीर सिंह राजपुत एसईसीएल सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 14 अगस्त 2022 को पंखाघर के सामने रखे तीन नग लोहा के पुराना पटरी लम्बाई करीब 10 मीटर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना बांकीमोंगरा में अपराध क्र .93/ 2022 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी विश्वकर्मा बिंझवार, रवि यादव, पवन दास, नरेन्द्र कुमार बिंझवार, शाहिल बिंझवार, किसमत उर्फ पप्पू को से पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना कबूल किये आरोपीगण के निशानदेही पर लोहे के पटरी को उखाडऩे में प्रयुक्त दो नग लोहे का सब्बल, 2 नग लोहे का पटरी एवं पटरी ले जाने में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी कमांक सीजी 12 एएस 1184 गाडी सहित कीमत लगभग 4 लाख रूपए जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक चमनलाल सिन्हा, सउनि अश्वनी वर्मा ,आरक्षक रामगोपाल साहू, पुरुषोत्तम भारती, लेखराम घिरहे की भूमिका सराहनीय रही।

Spread the word