December 23, 2024

लापरवाह वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

कोरबा 20 अगस्त। रजगामार पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लेने के साथ कार्रवाई की। 28 चालक इसकी चपेट में आये। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत संबंधित लोगों पर 16 हजार 700 रुपये की पेनाल्टी की।

चौकी प्रभारी एसके जोगी ने बताया कि जिन चालकों पर कार्रवाई की उनमें से कई शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। कई दुपहिया चालक बिना हेलमेट के पाये गये। जबकि उसके पास वाहन के वैध दस्तावेज नहीं थे। नियमों के तहत ऐसे मामलों में कार्रवाई की गई। संबंधित लोगों को बताया गया कि इण्डियन यूनियन के द्वारा जो नियम ट्रांसपोर्ट के मामले में बनाये गये है उनका पालन किया जाये। जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा अभियान चलाये जाने की खबर मिलने पर कई चालक आनन-फानन में रास्ता बदलकर चलते बने। आगे भी पुलिस इस तरह की कार्रवाई करेगी।

Spread the word