July 7, 2024

कीचड़ युक्त सड़क से बढ़ी परेशानी, कॉलोनी में की नाकाबांदी

कोरबा 23 अगस्त। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका गेवरा क्षेत्र की कालोनियों में छोटे वाहनों के प्रवेश पर लोगों ने रोक लगा दी। कारण बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग पर 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही से भारी मात्रा में कीचड़ होने और मुख्य मार्ग से कीचड़ युक्त चीखल दो पहिया वाहनों से कॉलोनी में प्रवेश कर रही थी। ऐसे में यहां समस्याओं में इजाफा हो रहा है। एसईसीएल कॉलोनी के नागरिकों ने एकजुट होकर इस मामले में निर्णय लिया है। उन्होंने कॉलोनी के अंदर आने वाले मार्ग के पास वेरिकेटिंग कर दी है। ऐसा छोटे पहिया वाहनों को मुख्य मार्ग से इस तरफ आने से रोकने के लिए किया गया है।

नागरिकों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर पूरे समय कोयला लोड वाहनों का आना जाना लगा रहता है। बारिश के कारण कोल्डेस्ट की स्थिति काफी विकराल हो गई है। ऐसे में इस रास्ते से होकर भीतर आने वाले वाहनों के साथ बड़ी मात्रा में कीचड़ आ जाता है। मौसम साफ होने पर यह दुर्गंध का कारण बनता है कीचड़ युक्त दलदल से लोग फिसल कर गिर रहे हैं और कुल मिलाकर इस चक्कर में यहां की जनता परेशान होती है। काफी समय से लोगों ने इसे महसूस किया और फिर समस्या का समाधान करने के लिए कई स्तर पर पहल की। जब वहां से कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने खुद होकर इस दिशा में काम करने के बारे में सोचा। बताया गया कि इसी इरादे से कॉलोनी को आने वाले रास्ते पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। अब की स्थिति में केवल लोग पैदल और दुपहिया वाहन से यहां आ सकते हैं। लोगों ने बताया कि जब तक मुख्य मार्ग पर कीचड़ की समस्या दूर नहीं होती है तब तक यह बदलाव जारी रहेगा। लोग कहते हैं कि जब उनकी समस्याओं के बारे में कोई भी गंभीरता दिखाने के लिए तैयार नहीं होता है तो फिर इसके लिए खुद ही जमीन तैयार करनी होती है । संबंधित अथॉरिटी को इस बारे में जानकारी दी जा रही है।

Spread the word