27 विधानसभाओं में पहुंचेगी एकता मंच की साइकिल रैली
कोरबा 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ एकता मंच, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व ओबीसी वर्ग संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पाली-तानाखार विधानसभा के गुरसियां से साइकिल रैली की शुरुआत हुई है। यह 27 विधानसभाओं में पहुंचेगी और मंडल कमीशन लागू करने की मांग पर आवाज बुलंद कर रही है।
छत्तीसगढ़ एकता मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में मंडल कमीशन लागू होने पर ओबीसी, एसटी-एससी वर्ग को होने वाले फायदे बताए जा रहे हैं और इस अभियान से इन वर्गों के युवाओं जोड़ा जा रहा है। संविधान के अनुसार ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देना चाहिए, लेकिन 14 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। देश की आधी आबादी ओबीसी वर्ग है। छत्तीसगढ़ बनने के 22 साल बीत गए, लेकिन प्रदेश में अब तक मंडल कमीशन को लागू नहीं किया गया।