December 23, 2024

चोरों ने चालू ट्रांसफार्मर से पार किया केबल

कोरबा 29 अगस्त। कोयलांचल राजगमार के ओमपुर कॉलोनी में चोरों ने मौत को चैलेंज देकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने चालू ट्रांसफार्मर से केबल की चोरी कर ली। सीएसईबी की आपूर्ति व्यवस्था पर इसका असर पड़ा। प्रबंधन ने रजगामार चौकी में इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

खेल संघों ने कोरबा के रजगामार पंचायत में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां चोरों के हौंसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा करंट प्रवाहित ट्रांसफार्मर से केबल की चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे है। वीडियो में साफ. साफ देखा जा सकता है, कि चोर किस तरह केबल की चोरी कर रहे है। स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला, कि चालू ट्रांसफार्मर से केबल की चोरी कोई नई बात नहीं है यहां हर दस से पंद्रह दिन में चोरी होती है जिससे क्षेत्र में ब्लैक आउट जैसे स्थिती निर्मित हो जाती है जो कई दिनों तक जारी रहती है जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Spread the word