December 23, 2024

धरना में बैठे सरपंचों को रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने दिया समर्थन

कोरबा 30 अगस्त। जनपद पंचायत कोरबा के सरपंचों के द्वारा आईटीआई चौक में सरपंचों एवं पंचों की मनोदय वृद्धि ए सरपंचों को पेंशनए सरपंच निधिए 15 वित्त की राशि को लेकर, नरेगा में सामग्री भुगतान 3 महीने के अंदर किए जाने को लेकर, प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृति करने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ के धरना प्रदर्शन को पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने अपना समर्थन दिया।

विधायक श्री ननकीराम कंवर ने कहा जिले में केंद्र के पैसे का दुरुपयोग छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए जा रहा है । मूलभूत राशि और 15 वृत्त की राशि को अन्य योजनाओं में सम्मोहित कर सरपंचों का अधिकार छीना जा रहा है। इसे लेकर अपना विरोध करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मिलकर इस समस्या को हल करने का आश्वासन सभी सरपंचों को दिया। इस अवसर पर रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर के साथ श्री कुल सिंह कंवर उरगा मंडल अध्यक्ष और अध्यक्ष सरपंच संघ कोरबा जनपद, श्री धन सिंह कंवर गढ़ उपरोड़ा मंडल अध्यक्ष, श्री लक्ष्मी श्रीवास कुदमुरा मंडल अध्यक्ष ने भी सरपंच संघ के धरना स्थल में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरना स्थल पर जनपद पंचायत कोरबा के सभी सरपंच गण उपस्थित थे।

Spread the word