January 10, 2025

कोरबा 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ के हास्य व्यंग्य के कवि बंशीधर मिश्रा प्रसिद्ध अभिनेताए एंकर एवं कवि शैलेष लोढ़ा तारक मेहता फेम द्वारा संचालित कविता के प्रसिद्ध टेलीविजन कार्यक्रम वाह भाई वाह में 1 सितंबर को अपनी काव्य प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम सेमराव चैनल पर 1 सितंबर को रात्रि 9 बजे प्रसारित किया जायेगा। हाल ही में शैलेष लोढा के आमंत्रण पर मुंबई जाकर कवि बंशीधर मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम की शूटिंग की है। बंशीधर मिश्रा अभी अकलतरा में रहते है और पेशे से शिक्षक हैं साथ ही साथ में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी वह अपनी कविता की अच्छी पहचान बनाये है। 2016 से 2019 तक लगातार उनके संचालन में बांकीमोंगरा में भी कार्यक्रम हुआ है।

Spread the word