December 23, 2024

दर्री डेम से गोपालपुर तक सड़को में गड्ढे को तत्काल बनाएं: साथ ही लगातार सड़को में हो पानी का छिड़काव:. हितानंद अग्रवाल

कोरबा 31 अगस्त। दर्री डेम से गोपालपुर तक सड़क जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस ओर भाजपा नेताओं ने ध्यान आकृष्ट कराया है। निगम आयुक्त व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और रोड सुधार की मांग की है।

भाजपा दर्री मंडल की बैठक पार्षद विजय साहू के जमनीपाली स्थित कार्यालय में हुई, जिसमें निगम के नेता-प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के अलावा निगम के विपक्षी पार्षदों ने शामिल होकर दर्री डेम से गोपालपुर मुख्य सड़क जर्जर होने आवाजाही में हो रही परेशानी पर चिंता जाहिर की। इसे लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है। हितानंद ने कहा कि सड़क पर गड्ढे हैं इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। उड़ते धूल से भी चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। जब तक सड़क के गड्ढों को भरकर सुधार नहीं किया जाता है तब तक पानी का छिड़काव कराने की मांग हुई है। आवाजाही में हो रही समस्या से निजात नहीं दिलाने पर भाजपा पार्षदों व क्षेत्र के लोगों के साथ आंदोलन करेंगे। बैठक में भाजपा दर्री मंडल अध्यक्ष नारायण ठाकुर, तुलसी ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र वाकडे, मंडल महामंत्री मनोज यादव, पूर्व मंडल महामंत्री अनिल यादव, पूर्व पार्षद राधा महंत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकुंद सिंह कंवर, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा जनक सिंह राजपुत, पार्षद बुधवार साय यादव, फिरतराम साहू, पुष्पा देवी कंवर, कविता नारायण ठाकुर, अमित मिंज, विजय साहू, प्रेमचंद पांडेय, बद्री अग्रवाल, भूपेंद्र साहू, गौरव सिंह, दुर्गा यादव मौजूद रहे।

Spread the word