December 26, 2024

अब शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने,मुंगेली कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश…

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली। 11 अगस्त 2020 कलेक्टर पी एस एल्मा ने आज राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के परिपेक्ष्य में मुंगेली जिले के आम दुकानों के संचालन के समय में संशोधन किया है।

➡️ समस्त अनुमति प्राप्त दुकान एवम प्रतिष्ठान सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।

➡️ अनुमति प्राप्त होटल,रेस्टोरेंट का संचालन एवम डाईनिंग प्रातः 9 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा।

➡️ मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप एवम गैस एजेंसी अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे।

➡️ दिन रविवार को डेयरी,मेडिकल,गैस एजेंसी एवम पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

➡️ इस बीच सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना और सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

Spread the word