December 27, 2024

संयुक्त कलेक्टर की गाड़ी के उड़े परखच्चे… अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत

जांजगीर चांपा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे-49 में एक सरकारी वाहन को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना इतना भीषण था कि कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की है. अकलतरा-बिलासपुर रोड पर यह पूरा हादसा हुआ. टक्कर से जिस गाड़ी के परखच्चे उड़े हैं वह संयुक्त कलेक्टर का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृत युवक के शव के पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं तीन अन्य घायलों को बिलासपुर सिमस् अस्पताल भेजा गया है. अकलतरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खाना खाने गया था ड्रायवर

बताया जा रहा है कि रात करीब 1.30 बजे संयुक्त कलेक्टर का ड्रायवर कमल अपने दोस्तों के साथ खाना खाने ढाबा गया था. कार में कमल के दोस्तों में अनिकेत, पप्पू गोड़, श्रवण गोड़ सवार थे. चारो नेशनल हाईवे – 49 स्थित रोड़ा ढाबा गए थे. वहीं से वापस घर जाने के दौरान यह हादसा हुआ।

Spread the word